Aaj Ki Kiran

बच्चे के जन्म पर हो रहा था खुशियो भरा समारोह

Spread the love


– शाराब के नशे मे हुआ विवाद बदल गया खूनी संघर्ष मे, बदमाश मोनू मटका को चाकुओ से गोदकर मार डाला
आधा दर्जन घायल, हत्या का मामला दर्ज
भोपाल। शहर मे बच्चे के जन्म के कुछ दिनो बाद परिवार द्वारा आयोजित एक समारोह मे शराब पार्टी के दोरान दो पक्ष आमने समाने आ गये ओर और एक दूसरे पर धारदार हथियारो से जानलेवा हमला कर दिया। घटना अशोका गार्डन थाना इलाके मे स्थित सुंदर नगर में बीती रात हुई। जानलेवा हमले के दौरान आरोपियो ने एक युवक पर धारदार हथियारो से वार कर दिये, घातक वार उसके गले पर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं संघर्ष मे आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिसमे दो लोगों की हालत चिंताजनक बताई गई है, जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक मोनू उर्फ मटका इलाके का पुराना बदमाश बताया गया है, जो फिलहाल प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ प्रायवेट काम करता था। मामले मे पुलिस ने एक एक पक्ष पर हत्या तथा दूसरे पक्ष पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय विनय शर्मा उर्फ मोनू मटका पिता श्याम सावरे सुंदर नगर में रहता है। उसके खिलाफ थाना अशोका गार्डन में पूर्व में कई अपराध दर्ज हैं। फिलहाल वो प्रापर्टी डीलींग का काम करता था।  सुंदर नगर में ही रहने वाले प्रमोद उर्फ गन्नू से उसकी दोस्ती है। गन्नू के घर हाल ही में बच्चे का जन्म होने की खुशी मे गन्नू ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। बीती रात उसके घर के बाहर कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में मोनू उसका साथी वीरू उर्फ बलवीर सिंह और नीरज शर्मा भी आये हुए थे। प्रमोद ने सभी को खाना खिलाया। बाद में मोनू उसके साथियों व प्रमोद के अन्य दोस्त नशे में डीजे के पास डांस कर रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर मोनू और प्रमोद में विवाद हो गया। बढते विवाद के बची दोनों एक दूसरे को गालियां देते हुए मारपीट पर उतारु हो गये। मारपीट देख मोनू के साथी प्रमोद व उसके साथियों से भिड़ गए। बात आगे बढने पर प्रमोद उसका भाई विशाल शर्मा और प्रकाश शर्मा घर से तलवार व छुरी ले आए और मोनू और उसके साथियों पर हथियारो से हमला कर दिया। तीनों आरोपियों ने मोनू पर धारदार हथियारो से कई जानलेवा वार करते हुए उसका गला रेत दिया। गले पर घातक वार होने के कारण मोनू ने मौके पर ही दम तोड दिया। वही वारदात मे प्रमोद, विशाल और प्रकाश भी तलवार के वार से घायल हुए है। उन तीनों ने मिलकर बलवीर और नीरज पर भी गंभीर हथियारो से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, वहां मोनू को डॉक्टरो ने मृतक घोषित कर दिया, उसके दोनों साथियों का इलाज चल रहा है । पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले मे आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *