काशीपुर। बेहोशी की हालत में मिले एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत के मामले में बच्चे के पिता व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए एसपी से मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार जसपुर क्षेत्र के ग्राम सन्यासियोंवाला निवासी रियासत हुसैन व क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान एसपी से मिले। उन्होंने एसपी को बताया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र जुनेद 25 जनवरी 2023 को घर से बाहर गया था और शाम करीब 4.20 बजे उनके भाई नजाकत हुसैन ग्राम प्रधान के मोबाइल पर हारून नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि तुम्हारा भतीजा जुनेद गांव के ही उस्मान मुंशी के घर के पीछे प्लाॅट में बेहोशी की हालत में पड़ा है। बेहोश जुनैद को सरकारी अस्पताल जसपुर ले गए जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टर ने बताया कि बच्चे के अंदरूनी चोटें हैं व पीठ तथा गले पर सूजन जैसे निशान हैं। रियासत हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र की मारपीट के कारण मौत हुई है जिससे हत्या का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र खुलासा किया जाए। एसपी से मिलने वालों में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद लोरी, ग्राम प्रधान दारा सिंह, पंकज कुमार, अमरजीत, ओमकार दीप, नजाकत हुसैन, बृजपाल सिंह, एडवोकेट अब्दुल सलीम समेत अन्य लोग मौजूद थे।