काशीपुर । प्रोपर्टी डीलर की बैंक के पास बंधक कोठी के ताले तोड़कर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। प्रोपर्टी डीलर की पत्नी ने पुलिस में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगायी है। प्रोपर्टी डीलर गोपाल विष्ट की पत्नी प्रीति विष्ट ने प्रतापपुर पुलिस चैकी में तहरीर देकर बताया कि मानपुर रोड पर पर्वतीय कालौनी स्थित उनकी कोठी बैंक आॅफ बड़ौदा के कब्जे में है और बैंक की निगरानी में है। बैंक के गार्ड वहां रहते हैं। आज सुबह जानकारी मिली कि कोठी में चोरी हो गयी। जिसमें चोर जेवरात, कैश व कीमती घरेलू सामान ताले तोड़कर चोरी कर ले गये हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में जुट गयी है।
