काशीपुर। डेयरी मालिक के बंद घर का ताला तोड़कर चोर लगभग दो लाख रुपये की नकदी और लगभग चार तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। शुक्रवार को आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोण विहार निवासी डेयरी मालिक इकरार अली ने आईटीआई थाना पुलिस को सूचना देकर बताया कि तीन दिन पूर्व वह पट्टी घोसीपुरा में अपने पुराने घर गया था। शुक्रवार दोपहर घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। बाद में वह घर के अंदर के अन्य कमरों में गया। जहां अलमारी का लाॅक भी टूटा था और सारा सामान बिखरा था। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।