Aaj Ki Kiran

फ्लैट खरीदने के लिए पैसे देने से किया इंकार, दोस्त ने नशे में कर दी हत्या

Spread the love



नई दिल्ली । दक्षिण पश्चिम दिल्ली में नशे की हालत में गाली देने के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दरअसल मृतक ने आरोपी को एक फ्लैट खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। इस बात से नाराज आरोपी ने महरौली निवासी कृष्ण कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में दक्षिण दिल्ली के महरौली निवासी आरोपी 45 वर्षीय नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने कहा कि किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में 8 नवंबर की सुबह महरौली निवासी कृष्ण कुमार नामक एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। किशनगढ़ क्षेत्र संजय वन के अंदर स्थित है। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। इस मामले की पुलिस जांच के दौरान, तकनीकी निगरानी का विश्लेषण किया गया। सारे सबूतों ने मृतक के पारिवारिक मित्र नरेंद्र सिंह की और इशारा किया। जिसके बाद टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाकर महरौली में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में नरेंद्र सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को उसने संजय वन पार्क के अंदर मृतक के साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद बातचीत के दौरान नरेंद्र ने कृष्ण के सामने महरौली में फ्लैट खरीदने की इच्छा रखी थी। जिसको लेकर मृतक ने आरोपी से पैसे की मांग की थी, लेकिन कृष्ण ने पैसे देने से साफ मना कर दिया और शराब के नशे में उसे गालियां देना शुरू कर दिया। गाली सुनने के बाद आरोपी को गुस्सा आ गया। कृष्ण के द्वारा इस तरह से गाली देने के बाद नरेंद्र ने अपमानित महसूस किया। जिसके बाद गुस्से में आकर मृतक के सिर पर दो बार एक बड़ा पत्थर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *