काशीपुर। काशीपुर में स्टेशन रोड व रामनगर रोड पर नेशनल हाईवे द्वारा निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज ;आरओबीद्ध से उतरती कारों और डम्परों से डिवाइडर पर रात्रि में होने वाली दुर्घटनाआंे को रोकने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ईश्वर चन्द्र गुप्ता ने जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि काशीपुर में स्टेशन रोड व रामनगर रोड पर एनएच द्वारा आरओबी का निर्माण किया जा रहा है जिसमें स्टेशन रोड व रामनगर रोड पर कार्य पूर्ण कर वाहनों का आवागमन शुरू किया गया। आवागमन शुरू हुई करीब एक वर्ष होने को है लेकिन टैªफिक इंडिकेशन न होने से रात को हर तीसरे-चैथे दिन कार या लोडेड डम्पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहे है। कुछ दिन पूर्व ब्रिज पर एक बाइक सवार की मृत्यु भी हो चुकी है। मांग उठाई कि ब्रिज व डिवाइडर पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लाइट, स्पीड कंट्रोल बोर्ड, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये। साथ ही डिवाइडरों पर सोलर लाइट के पोल, रिफ्लेक्टर बोर्ड की व्यवस्था भी अतिशीघ्र करायी जाये। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चण्डोक आदि मौजूद रहे।