फ्लाइट में घुस गया सांप, यात्री सहमें, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Spread the love


कुआलालंपुर हवाई जहाज में सांप सुनकर आपको आश्चर्य होगा क्योंकिआज के दौर में यात्रा के लिए फ्लाइट को सबसे सुरक्षित और तेज माध्यम मानाजाता है। फ्लाइट में घुसने से पहले लोगों की कड़ी जांच की जाती है। ऐसेकिसी भी सामान को फ्लाइट में नहीं जाने दिया जाता है, जिससे यात्रियों को
कोई खतरा हो। लेकिन, मलेशिया में उड़ान के दौरान विमान के अंदर सांप दिखनेके बाद अफरा-तफरी मच गई। सांप को चलते देख फ्लाइट में सवार यात्री इतनेडर गए कि पायलटों को विमान की आपातकालीन लैंडिंग तक करनी पड़ी। अब इस घटनाका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।रिपोर्ट के अनुसार, यह सांप मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तवाउ जानेवाली एयर एशिया की एक फ्लाइट में दिखाई दिया था। इस घटना को एक टिकटॉकयूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक लंबा सांप विमान के ओवरहेड लाइट
फिक्स्चर के अंदर चलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में यूजरने लिखा कि मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से तवाउ जाने वाली उड़ान कोकुचिंग में एक आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एयर एशिया एयरलाइन के चीफसिक्योरिटी ऑफिसर ने लिओंग टीएन लिंग ने इस घटना की पुष्टि की है।हालांकि, एयर एशिया की तरफ से फ्लाइट में सांप दिखने को लेकर कोईआधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एयरलाइन के सिक्योरिटी ऑफिसर नेकहा कि एयर एशिया कुआलालंपुर से तवाउ की उड़ान में गुरुवार को हुई घटना सेअवगत है। जैसे ही पायलट को घटना की जानकारी दी गई, उन्होंने विमान कोडिसइनफेक्ट करने लिए कुचिंग की ओर मोड़ दिया।अधिकारियों की ओर से बताया गया कि इस घटना में न तो यात्रियों को और न हीसांप को कोई चोट आई। रिपोर्ट के अनुसार, कुचिंग में विमान से सांप कोनिकाले जाने के बाद उसे अपने गंतव्य स्थल तवाउ के लिए रवाना कर दिया गया।
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने लिओंग टीएन लिंग ने बताया कि यात्रियों को अपनीफ्लाइट को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गुरुवार को जो भी हुआवह कोई सामान्य घटना नहीं थी। यह एक बहुत ही दुर्लभ घटना है जो समय-समयपर किसी भी विमान पर हो सकती है। गुरुवार को पोस्ट किए जाने के बाद सेटिकटॉक पर इस वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसेट्विटर समेत कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है। हालांकि, यह
स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो को किसने रिकॉर्ड किया था। यह पहली बार नहींहै जब सांपों को फ्लाइट के अंदर देखा गया है। 2019 में, ऑस्ट्रेलिया सेस्कॉटलैंड की यात्रा करने वाली एक महिला को अपने सामान के अंदर सांप मिलाथा। एक मौका ऐसा भी आया जब एक पायलट को कॉकपिटमें सांप मिलने के बादइमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello