फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी के 17 डिब्बे पलटे

Spread the love

इटावा । खुर्जा सेक्शन के फ्रेट कॉरिडोर रेल मार्ग पर जसवंतनगर व बलरई के बीच सोमवार की शाम करीब छह बजे मालगाड़ी के 17 डिब्बे पलट गये। हादसे के बाद मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और आगे का हिस्सा राजपुर गांव के पास फाटक संख्या 37 पर जाकर रुका। घटना के बाद रेलमार्ग ठप हो गया मालगाड़ी पर लोहे के गार्डर लदे थे। हादसे का असर दिल्ली-हावड़ा रूट पर नहीं पड़ा है। 08 डिब्बों को भारी नुकसान पहुंचा है। जबकि 09 पलटे हैं। करीब एक दर्जन खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मालगाड़ी में करीब 24 डिब्बे बताए गए हैं। मालगाड़ी में लोहे के गार्डर लदे हुए थे। तभी अचानक तेज आवाज हुई और मालगाड़ी के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए और ग्राम भारद्वाजपुर के पास पोल संख्या 651/32 पर पलट गए। डाउन लाइन की करीब आधा किलोमीटर पटरी उखड़ गई। दुर्घटना होने पर मौके पर ग्राम भारद्वाजपुर के ग्रामीण पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसडीएम नंदराम मौर्या, सीओ राजीव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गार्ड पीके मीना से जानकारी प्राप्त की। दुर्घटना के बाद फ्रेट कारिडोर पर करीब आधा दर्जन मालगाड़ियों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। मालगाड़ियों को बलरई, भदान, शिकोहाबाद स्टेशनों पर रोका गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello