हल्द्वानी। अज्ञात हमलावर ने 58 वर्षीयपूर्व फौजी हवलदार कौस्तुभानंद शर्मा पुत्र लीलाधर शर्मा निवासी हरिपुर तुलाराम अर्जुनपुर गोरापड़ाव पर उनके घर के बाहर गोली चला दी थी। जो उनके पैर में लग गई जबकि दूसरी गोली हवा में निकल गई। पुलिस के अलावा अधिकरियों ने इसी क्रम में पहले उसी ट्रांसपोर्टर से कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में पूछताछ की। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई। एसपी सिटी डा. जगदीश चन्द्र ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया है। जिन लोगों पर परिजनों ने आरोप लगाया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।