Aaj Ki Kiran

फैक्ट्री में भीषण आगः तीन बच्चे समेत चार की मौत

Spread the love


जयपुर । राजस्थान के जमवारामगढ़ में फैक्ट्री में भीषण आग लग गई हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है फैक्ट्री में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। मृतक तीनों बच्चों की उम्र 2 से 5 साल बताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि बच्चों को बचाने गए युवक की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की मदद से करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग जमवारामगढ़ के धुलारावजी गांव में सुबह 9 बजे लगी। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गई और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के परिवार बाहर निकल कर भागे। भगदड़ में मजदूरों के तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए। मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक शंकरलाल का भतीजा रमेश उर्फ कालू (25) बच्चों को निकालने अंदर गया। मगर भीषण आग की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई। आग पर काबू पाने के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतक बच्चे गरिमा (3) अंकुश (5) दिव्या (2) साल बताए जा रहे हैं। हादसे में जिया (8) और महिला पार्वती (45) झुलस गई है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगी। प्रत्यक्षदर्शी विश्राम सैनी ने बताया कि तारपीन के तेल की फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में केमिकल होने से आग भीषण हुई। आग में झुलसने से मरे बच्चों के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *