फैंसी ड्रेस शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

काशीपुर। श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब ;पंजाबी रामलीलाद्ध के रंगमंच पर फैंसी ड्रेस शो सम्पन्न हुआ, जिसमें 50 से अधिक विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट चौधरी विजेन्द्र सिंह रहे, जबकि अध्यक्षता सुशील शर्मा ने की। फैंसी ड्रेस शो में बच्चों द्वारा अभिनय, गायन, संवाद एवं नृत्य का प्रदर्शन भद्र एवं शालीन वेशभूषा के साथ किया गया। फैंसी ड्रेस शो में प्रतिभाग हेतु चार वर्ग रखे गये, जिसमें शिशु वर्ग में प्रथम अशिंका शर्मा, द्वितीय रा(िमा चौधरी, तृतीय देविका गुप्ता रहीं। विशेष पुरस्कार अनथ गुप्ता, अयांश अग्रवाल, श्रेयश श्रीवास्तव एवं धैर्य को मिला। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम जिज्ञासा चौहान, द्वितीय अव्या, तृतीय नविका रस्तोगी रहीं, जबकि वरिष्ठ वर्ग में प्रथम समीक्षा, द्वितीय तनीषा एवं वैष्णवी व तृतीय स्थान पर शुभ पुष्पक एवं समृ(ि रहे। वहीं, समूह वर्ग में प्रथम वर्ग एच ओजस्विनी, समप्रीति, पवन चंद्रा, रूद्राक्ष अग्रवाल, सि(ांत पाहवा रहे। द्वितीय वर्ग के- वैष्णवी, मान्यता पाल, प्रियल पाल, सोनी पाल, कार्तिक रहे। तृतीय वर्ग आई-पवन चंद्रा, रूद्राक्ष अग्रवाल, सि(ांत पाहवा, कृष्णा जोशी, समप्रीति, ओजस्विनी, आरव सजवान रहे। विशेष पुरस्कार समूह वर्ग में अंशिका शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिगणों में दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. प्रेम चन्द्र चौहान, डॉ. गौरव गर्ग, जितेन्द्र देवलाल, अलका पाल, मदन ठाकुर, अक्षय रस्तोगी, सतनाम सिंह, कौशल किशोर पंत, बबीता पंत, रिंकू विष्ट, कविता यादव, कैलाश चन्द्र प्रजापति, सुभाष चंद्र शर्मा के अलावा शालिनी शर्मा, रवि मेहन्दीरत्ता, तरूण वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, राजकुमार यादव, ललित बाली,आशुतोष शर्मा, अश्वनी शर्मा, कामिनी श्रीवास्तव एडवोकेट व सनत पैगिया एडवोकेट आदि मौजूद थे। संचालन चंकी पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में बच्चों की जागरूकता बनाये रखने के लिए देवार्पण फूड्स की और से गिफ्ट हैम्पर की व्यवस्था अर्पण अग्रवाल द्वारा की गयी।