फेसबुक पर मिले प्रेमी के लिए 6 लाख की सुपारी दे कराया पति का कत्ल

Spread the love



गाजियाबाद। दिल्ली के दरियागंज इलाके में 17 मई को हुई वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन कुरैशी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कुरैशी की हत्या में किसी बाहरी शख्स का नहीं बल्कि पत्नी का ही हाथ है, जिससे उनकी 25 साल पहले शादी हुई थी। हत्याकांड को कुरैशी की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर गाजियाबाद से भाड़े के हत्यारे को बुलाया था। मृतक की पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पुलिस को बड़ी टिप मिली और उसने बुधवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मोइनुद्दीन कुरैशी की 40 वर्षीय पत्नी जीबा कुरैशी, उसके 29 वर्षीय प्रेमी शोएब और भाड़े के किलर विनीत गोस्वामी को अरेस्ट कर लिया है। गोस्वामी गाजियाबाद के बम्हेटा गांव का रहने वाला है। इनके पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस, सुपारी की रकम के तीन लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल चोरी की बाइक बरामद की गई है। डीसीपी श्वेता चैहान ने बताया कि गत 17 मई की रात करीब 10 बजे कालीदास रोड पर खालसा स्कूल के सामने अज्ञात बाइक सवारों ने वर्कशॉप मालिक मोइनुद्दीन की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मोइनुद्दीन के छोटे भाई रुकनुद्दीन के बयान पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान लिए तो उसमें काफी विरोधाभास मिला। वह बार-बार बयान बदल भी रही थी। इस पर पुलिस को शक हुआ और उसके मोबाइल का सीडीआर खंगाला। इस दौरान पुलिस को पता चला कि जीबा लगातार मेरठ के एक नंबर पर बात करती थी। इस बारे में पुलिस ने फिर उससे पूछताछ की तो वह आनाकानी करती रही। सख्ती बरते जाने पर वह टूट गई और उसने हत्या की साजिश पर से पर्दा उठा दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को एक-एक कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello