अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादावाद )
महिला से फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद नशा सूंघा कर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी से की है।जिसके बाद दो लोगो के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कहा है कि लगभग 5 माह पूर्व उसकी फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी जिसे उसने स्वीकार कर लिया था। महिला का कहना है कि उक्त युवक ने ख़ुद को शुमाल खेड़ा थाना डिलारी बताया था। पीडिता का कहना था कि बाद में वह उसके घर आने लगा तो महिला ने खुद को शादीशुदा होना बताकर उसे टालने के प्रयास किया ।लेकिन वह आता जाता रहा। आरोप है कि दिनांक 18 फरवरी की दोपहर वह अपने शौहर को खाना देकर कमालपुरी रोड के पास पंहुची तभी आरोपी युवक व उसके दोस्त ने उसे कुछ सूंघा दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी और निवस्त्र थी जंहा दोनो ने उसके साथ बारी बारी बलात्कार किया। उसके द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे व उसके पति तथा बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। आरोप ये भी है कि इस घटना के दो दिन बाद उक्त लोगों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 2 के आरोपियों बलात्कारियो के विरुद्ध कोतवाली पुलिस से ने मुकदमा दर्ज किया गया।