परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित मीट फैक्ट्री में गैस प्लांट में गैस रिसाव होने के कारण काम करते वक्त दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 2 कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी है । फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल
कर्मचारियों उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया |
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव स्थित फेयर एक्सपोर्ट है जिसमें पशुओं का कटान होता है। फैक्ट्री में ईपीपी प्लांट में काम करने के दौरान गैस लीकेज हो गयी। जिससे गैस लीकेज के चलते 4 कर्मचारी बेहोश हो गए, जिससे एक कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, गंभीर कर्मचारियों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर पड़ोसी जनपद जिला मुरादाबाद को रेफर कर दिया है। कॉसमॉस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मरने वाले कर्मचारी का नाम फाजिल मियां पुत्र जाकिर मियां (34 वर्ष) फयाज गार्डन थाना गंज और दूसरा कर्मचारी आसाम का रहने वाला था। दोनों अन्य घायल कर्मचारी थाना गंज और थाना कोतवाली के रहने वाले हैं। जबकि घायलों में अजय पुत्र रामप्रकाश (24 वर्ष) व दानिश पुत्र गुलाम हसन (34 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने बताया कि अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले की छानबीन की जाएगी।