Aaj Ki Kiran

फुला रानी खन्ना की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगियां

Spread the love

फुला रानी खन्ना की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगियां

फुला रानी खन्ना की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगियां
फुला रानी खन्ना की आंखों से रोशन होंगी दो जिंदगियां

देहरादून। प्रेमनगर में एक परिवार ने मानवता की मिसाल पेश की है। यहां 83 वर्षीय फुला रानी खन्ना के निधन के बाद उनके परिजनों ने नेत्रदान का निर्णय लिया, जिससे अब दो दृलोगों को आंखों की रोशनी मिल सकेगी। उत्तरांचल पंजाबी महासभा, प्रेमनगर के अध्यक्ष और नेत्रदान कार्यकर्ता अमित भाटिया ;मोनूद्ध ने फुला रानी के निधन पर उनके पुत्र प्रवीण खन्ना को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। दुख के बावजूद परिवार ने इस नेक काम के लिए सहमति दे दी। इसके बाद लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के गोपाल नारंग की सूचना पर हिमालयन हॉस्पिटल की टीम प्रेमनगर पहुंची। डा. भाविक और डा. अनुरिमा ने कॉर्निया सुरक्षित किए। क्लब पीआरओ मनमोहन भोला ने बताया कि यह नेत्रदान मिशन का 436वां सफल प्रयास है।