हल्द्वानी। दक्षिण पश्चिम मानसून फिर मजबूत हो रहा है। दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण हरियाणा व आसपास के क्षेत्र पर भी एक निम्न दाब का क्षेत्र बना है। मौसमी सिस्टम की वजह से बारिश की अच्छी संभावना बन रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन उत्तराखंड में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो से पांच अगस्त के दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी चार दिनों में शुरुआती दो दिन गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों व बाद के दो दिनों के प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन होने या चट्टान खिसकने की समस्या आ सकती है। ऐसे में यातायात करते समय सतर्कता बरतने की सलाह जारी की है। नदी, नालों में बहाव तेज होने की संभावना को देखते हुए नदी, नालों के करीब नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है।