काशीपुर। खुद को फाईनेंस कम्पनी का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 43,435 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आर्य नगर निवासी गौरव कुमार पुत्र राजकुमार ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 18 फरवरी को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके एसबीआई कार्ड के बिहाव पर बजाज फाइनेंस का क्रेडिट कार्ड बन जाएगा। आप संबंधित कागजात मुझे व्हाट्सएप पर भेज दो। इस पर उसके द्वारा सारे कागजात व्हाट्सएप कर दिए गए। इसके बाद कहा गया कि एसबीआई कार्ड की तस्दीक के लिए 1 रुपये का पेमेंट करो और अपना कार्ड वेरीफाई करवाओ। पेमेंट के लिए अपना कार्ड डाल दिया। आरोप है कि क्रेडिट कार्ड से और 43,435 रुपए कट गए। इस बारे में पूछताछ करने के लिए फोन लगाया तो फोन नहीं लग सका। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।