बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती का शव उनके बेंगलुरू स्थित घर में फांसी के फंदे में लटका मिला है। बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय ने बताया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस भी इस मामले में कुछ बताने से बच रही है। पुलिस ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या का।