
काशीपुर। इलैक्ट्रिशियन का काम करने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। ऽ
मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी मंझरा में बर्फ फैक्ट्री के समीप निवासी 50 वषीय अब्दुल हाकिम पुत्र बुंदू हसन इलैक्ट्रिशियन का काम करता था। परिजनों के मुताबिक वह शराब का आदी भी था। पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से वह किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था। आज सुबह उसका शव घर के कमरे में फांसी पर लटकता मिला। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व पांच पुत्रियों को रोता बिलखता छोड़ गया। 6 दिसंबर को मृतक की पुत्री समरीन का निकाह होने वाला था। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक की एक पुत्री की शादी हो चुकी है बाकी बच्चे अविवाहित है।