बिहार। नाबालिग लड़की से शादी करने गये तीन युवको को पुलिस ने सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। लडकी के माता पिता को जैसे ही भनक लगी वह मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।.बुधवार शाम भभुआ शहर के वार्ड सात मे 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी 27 साल के युवक से हो रही थी. इसकी भनक पुलिस को लग गई.वह मौके पर पहुंच गई और शादी को रुकवाया दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन लड़की के घर वालों को जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी वो मौके से फरार हो गए. दो आरोपी राजस्थान और एक गुजरात का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। आरोपी लड़के ने बताया कि उसे नहीं मालूम था कि लड़की नाबालिग है.