प्लेयर से कोच बने रोहित रनौत अब बना रहे बैडमिंटन के नये चैंपियन

काशीपुर। काशीपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और काशीपुर की जो प्रतिभाएं हैं वह देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काशीपुर का नाम रोशन कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं, रोहित रनौत की।
बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी रहे रोहित बताते हैं कि अब उनका लक्ष्य बैडमिंटन के नये चैंपियन तैयार कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाना है। काशीपुर के छावनी चिल्ड्रन एकेडमी से शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम से खेल की शुरुआत की। इसके बाद दिल्ली गये और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के बाद स्पोर्ट्स प्लेयर के रूप में इंडियन रेलवे ज्वाइन की। उसके बाद लगा कि अब खुद पीछे हटकर नई प्रतिभाओं को निखारने का वक्त आ गया है। खेल से जुड़ाव रखते हुए पिछले 10-12 साल से कोचिंग शुरू की और फिर 2022 में उन्हें बहुत बड़ा ब्रेक मिला। वे हैदराबाद गये और ओलंपिक की तैयारी शुरू की। आर्मी ऑफिसर के पुत्र रोहित ने बैडमिंटन क्षेत्र में जिस तरह नाम कमाया, उनकी इच्छा है कि वे नई प्रतिभाओं को निखारकर बैडमिंटन के चैंपियन बनायें। अभी 19 अक्टूबर को समाप्त हुई वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। अब उनका लक्ष्य बैडमिंटन क्षेत्र में अपने देश को स्वर्ण पदक दिलाना है। रोहित ने बताया कि वे खुद खेले और अब देश को जिताने में जुटे हैं।
