काशीपुर। नगर निगम के सभागार में आज एक प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2010 के तहत निकाय स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों, फैक्ट्री संचालकों को बुलाया गया। गोष्ठी में मुख्य नगर अधिकारी विवेक राय ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में लगे उद्योगों व दुकानों से निकलने वाला सूखा, गीला कूड़े को सही ढंग से नष्ट किया जाए। जिससे फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि बाजार आते समय कपड़े का थैला जरूर साथ लाएं। प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल न करें। इस मौके पर आईजीएल से आरसी उपाध्याय, ओमप्रकाश अरोरा, व्यापारी नेता प्रभात साहनी, ब्लॉक अधिकारी व निगम के समस्त अधिकारी, पार्षद व कर्मचारियों के अलावा अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।