पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, रंगदारी की बात कबूली
315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व बाइक बरामद
हरिद्वार। प्रोपर्टी डीलर से दस लाख की धमकी भरी रंगदारी मांगने वाले बाइक सवार दो आरोपियों को सिड़कुल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल, 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने प्रोपर्टी डीलर को धमकी भरी रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार किया है। जिनमें एक आरोपी प्रोपर्टी डीलर का पूर्व नौकर निकला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रोपर्टी डीलर हरिओम प्रकाश अरोडा पुत्र मोतीरात अरोडा निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर को धमकी भरी दस लाख की रंगदारी मांगने वाले बाइक सवार दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा चैक से रोशनाबाद की ओर से आते हुए दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने आरोपियों से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया। जिनको पुलिस पकड कर सिड़कुल थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शुभम कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी मिर्जापुर बडगांव सहारनपुर यूपी हाल आईटीआई हेतमपुर और शुभम पुत्र रामेश निवासी अहमदपुर रामपुर मनिहारन सहारनपुर यूपी हाल शर्मा बिल्डिंग हेतमपुर बताते हुए खुलासा किया कि उनको एक मोबाइल फोन रास्ते में पडा मिला। उनको पैसे की काफी जरूरत थी, इसलिए उन्होंने मिले मोबाइल के जरिये अरोडा अंकल को दस लाख की रंगदारी मांगते हुए धमकी दी थी। प्रोपर्टी डीलर हरिओम प्रकाश अरोडा के यहां पर एक आरोपी पूर्व में काम कर चुका था। इसलिए उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में उसको बहुत अधिक जानकारी थी। रास्ते में मिला मोबाइल खराब होने पर आरोपियों ने सीम निकाल कर अपने मोबाइल में डाल लिया था। लेकिन बाद में मोबाइल और सीम को हेमतमपुर स्थित बाग की झाडियों में फैक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।