प्रोजेक्ट अमृत के तहत गिरीताल पर चलाया स्वच्छता अभियान

काशीपुर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन आशीर्वाद से ‘प्रोजेक्ट अमृत योजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तीसरे चरण का शुभारम्भ गिरीताल सरोवर चामुंडा रोड काशीपुर में किया गया। स्थानीय निरंकारी संतो ने गिरीताल झील के आसपास बड़े ही उत्साह और लगन के साथ जय घोष करते हुए सेवा के कार्य में अपना भरपूर योगदान दिया।
काशीपुर संत निरंकारी मंडल के अनुयायियों ने मिलजुल कर गिरीताल पर प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल और स्वच्छ मां का संदेश सतगुरु के आशीर्वाद से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार द्वारा एमएन विवेक रॉय, पार्षद विजय बॉबी, कांग्रेसी नेता संदीप सहगल आदि अतिथिगणों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान निरंकारी मिशन के सन्देश ‘जल बचाओ- कल बचाओ’, ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानि कारक है’, ‘प्रदूषित पानी-हमारी हानि’ का सन्देश भी दिया। इस अवसर पर मुखी राजेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय संचालक प्रवीण अरोड़ा, शिक्षक विनोद चड्ढा, संचालिका मुन्नी चौधरी, सुमिता, रीटा सहित बड़ी संख्या में संत निरंकारी मंडल के अनुयायी मौजूद रहे।