युवक के परिजनों द्वारा निकाह से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी द्वारा 6 वर्ष तक निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा पुलिस को दी तहरीर
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादावाद )। ठाकुरद्वारा नगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती प्रेमी के घर पहुंच प्रेमी से निकाह करने के जिद पर धरने पर बैठ गयी । आरोप है, कि प्रेमी के पिता ने उसे गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल बेटे से निकाह न करने की चेतावनी दी । प्रेमिका ने कोतवाली पहुंच अपने प्रेमी पर आरोप लगाया कि युवक निकाह का झांसा देकर 6 वर्ष तक दुष्कर्म किया ।
मामला नगर के मौहल्ला ईदगाह रोड स्थित एक युवती का पड़ोस के ही एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को प्रेमिका अपने प्रेमी के घर जाकर बैठ गई, और निकाह की ज़िद पर अड़ गई।बताया जा रहा है ,कि वँहा प्रेमी के माता पिता व अन्य परिजनों ने युवती के साथ गाली गलौच करते हुए उसे घर से धक्के मारकर निकाल दिया। उधर युवती के परिजन भी मौके पर जा पंहुचे जंहा दोनो पक्षो के बीच खींचतान गाली गलौज के बाद नोबत मारपीट तक पंहुच गई। बाद में कोतवाली पंहुची प्रेमिका ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहां कि पिछले 6 वर्षों से उसका प्रेमी उससे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। प्रेमिका ने कोतवाली पुलिस से अपने प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगायी है । मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्रेमी के पिता को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया है। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।