शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरु की छानबीन
कानपुर। सिकन्दरा थाना क्षेत्र के नंदना गांव के प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव गांव के बाहर खेत में पड़े मिले। जानकारी पर वहां कोहराम मच गया। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिकन्दरा ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
दोनों के शव खेत में पड़े मिले
नंदना गांव निवासी उमेश जाटव (18) बीएससी में पढ़ता था। गांव की कुमकुम राठौर (18) से उसकी दोस्ती थी। ग्रामीणों के अनुसार परिजनों को उनकी दोस्ती के बारे में जानकारी हुई तो उनके मिलने जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी। रविवार रात मौका पाकर दोनों गांव के सर्वेश के खेत पर पहुंचे तथा जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। सोमवार सुबह उनके परिजनों ने तलाश शुरू की तो दोनों के शव खेत में पड़े मिले। जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। डायल 112 पर दी गई सूचना के बाद सीओ सिकन्दरा रविकांत गोंड, इंस्पेक्टर राम गोविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। सीओ ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में प्रेम प्रसंग में घटना होने की बात सामने आई है। कहा- शवों का पोस्टमार्टम कराने व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।