चित्रकूट । एक लड़की को प्रेमी से शादी का जिद करना महंगा पड़ गया। शादी की जिद करने पर प्रेमी ने प्रेमिका का सर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ये मामला मऊ थाना क्षेत्र के हटवा गांव का है। जहां मृतक किशोरी के परिजनों ने आरोप लगया कि उनकी बेटी सपना की शादी 16 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन उनकी बेटी 7 फरवरी को घर से लापता हो गई। उन्होंने इसकी एफआईआर मऊ थाने में दर्द कराई थी। एफआईआर में परिवार वालों ने विष्णु नाम के युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का प्रेम प्रसंग विष्णु नाम के युवक से चल रहा था। कई बार उन्होंने दोनों को पकड़ा हुआ था। लड़की बार-बार अपने प्रेमी विष्णु के साथ शादी करने की जिद कर रही थी, ताकि उसे कहीं और शादी नहीं करनी पड़े। क्योंकि लड़की की शादी तय हो चुकी थी। इसलिए आरोपी प्रेमी ने सपना की बेरहमी से हत्या कर दी। पीड़ित परिजन पहले से ही आरोपी प्रेमी के ऊपर लड़की के गायब करने की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। केवल आरोपी प्रेमी विष्णु को थाने बुलाकर पूंछताछ कर छोड़ दिया था। जिसके चलते यह घटना हो गई है। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 35 पर जाम लगाने का प्रयास किया है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित परिजनों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि एक बालिका का शव मिला है। परिजन पड़ोस के ही एक युवक पर बालिका की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।