-पत्नी की हरकतों के कारण गांव में दो-तीन महीने पहले पंचायत भी हुई थी
अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में एक पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को रात के अंधेरे में अपने ही घर में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों उस पर हमला कर छत से कूदकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि बीती 24 नवंबर 2021 को वह अपने कमरे में बच्चों के साथ सो रहा था कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वह उठ गया। उसने देखा कि उसकी पत्नी बिस्तर पर नहीं है तो उसने दूसरे कमरे में जाकर ढूंढ़ा और कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला। उसने पत्नी से पूछा कि यहां क्या कर रही है, तो पत्नी बोली कि वह इसी कमरे में सोएगी।
जब उसने पूरा दरवाजा खोलकर देखा तो पाया कि दरवाजे के पीछे उनके ही गांव का अक्षय खड़ा था। दोनों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। पीड़िता का आरोप है कि अक्षय ने उसके सिर पर किसी चीज से हमला किया। शोर सुनकर पीड़ित के माता-पिता भी जाग गए तो दोनों छत से कूदकर भाग गए। जिसकी उन्होंने गली में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पार कॉल किया। पीड़ित का कहना है कि दो-तीन महीने पहले पत्नी की इन्हीं हरकतों के कारण गांव में पंचायत भी हुई थी जिसमें उसने माफी मांगकर भविष्य में ऐसा न करने को कहा था। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 34, 452, 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।