राजकोट जिले के गोंडल में एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पांच दिन पहले उसके प्रेमी ने जेल में स्युसाइड कर लियाद्य जिससे दुरूखी होकर किशोरी ने यह कदम उठायाद्य किशोरी के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया । जानकारी के मुताबिक राजकोट जिले के गोंडल शहर के लोहानगर में रहनेवाली प्राची रणजीतभाई उधरेजिया के रविवार की सुबह करीब साड़े छह बजे लापता होने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू कीद्य प्राची की खोजबीन करते परिवार के लोग बगल के दूसरे मकान में पहुंचे तो स्तब्ध रह गएद्य मकान की छत से प्राची का शव लटक रह थाद्य परिजनों ने उसे उतारा और फौरन अस्पताल पहुंचायाद्य जहां डॉक्टर ने प्राची को मृत घोषित कर दियाद्य खबर मिलते ही गोंडल की ए डिवीजन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गईद्य जानकारी है कि प्राची पड़ौस में रहनेवाले दीपक चारोलिया से प्यार करती थी और 2 सितंबर को वह अपने प्रेमी के साथ चली गई थीद्य किशोरी के पिता ने गोंडल ए डिवीजन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थीद्य पुलिस ने 5 अगस्त को दीपक चारोलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाद्य अगस्त से जेल में बंद दीपक ने गत 20 सितंबर को फांसी लगाकर स्युसाइड कर लिय थाद्य दीपक के आत्महत्या करने से किशोरी को बड़ा आघात लगा और उसने बीते दिन अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दीद्य गोंडल की ए डिवीजन पुलिस मामले की जांच कर रही है।