रुड़की। प्रेमी ने छात्रा को गंगनहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी। छात्रा का शव आसफनगर झाल से बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया था कि पुत्री एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा है। एक सितंबर को बंटी उर्फ अजय सैनी निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर घर आया था।
बंटी ने परिजनों से अभद्रता कर हाथापाई की थी। विरोध पर परिजनों को तमंचे से आतंकित किया था। विवाद के बाद पुत्री को अपने साथ लेकर चला गया था। देर रात तक भी पुत्री नहीं मिली थी। अनहोनी की आशंका पर पुत्री की काफी तलाश की गई। पुत्री की स्कूटी, फोन और आधार कार्ड को पीर बाबा कॉलोनी के पास से लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने बंटी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार को पुलिस ने छात्रा का शव बरामद किया। पूछताछ को बंटी को हिरासत में लिया तो उसने पुलिस को बताया कि एलएलबी की छात्रा उसकी प्रेमिका थी। करीब तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। प्रेमिका लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी जो उसे मंजूर नहीं था।