प्रियंका गांधी ने भाजपा की केंद्र सरकार व योगी सरकार पर निशाना साधा

Spread the love


सरकार बनने पर 20 लाख रोजगार देने का वादा

अनिल शर्मा
मुरादाबाद की कांग्रेश की रैली के दौरान जनसभा में प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को यूपी के मुरादाबाद महानगर में एक रैली को संबोधित करते कहा कि आप सबका मेरी ससुराल में स्वागत है.ससुराल वालों मैं माफ़ी मांगती हूं कि मैं बहुत दिनों बाद आई हूं. आप लोगों ने मेरे परिवार का बहुत साथ दिया I.मेरे ससुर बंटवारे के बाद यहां आए और अपना और अपने परिवार का भविष्य बनाया ।मुरादाबाद को पीतल के लिए जाना जाता था । पहले इस शहर को विकसित करने की बात होती थी । पहले यहां लोन मिलता था । टैक्स माफ़ होता था ।आज हालात कहां पहुंच गए, पहले 8000 करोड़ का निर्यात होता था । जो घट गया है I 3 लाख लोगों का रोज़गार चला गया । बेरोजगार हो गए । केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि पहले नोटबंदी की आपसे बोला काला धन वापस आएगा. फिर जीएसटी लगाई गई I कारीगर की दिहाड़ी आधी हुई । डीज़ल महंगा हुआ,उधर चीन आगे बढ़ता गया I पर यहां इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मज़बूत नहीं किया गया ।
प्रियंका ने कहा कि आपने अपने ख़ून पसीने से नगरी बनाई पर ये सरकार अंधेर नगरी बनाती है. महंगाई से घर का बजट चौपट हो गया I 22 लाख युवाओं ने मेहनत की लेकिन टैट का पेपर लीक हो गया ।फिर भर्तियां लटक गईं ।10 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं । योगी जी कहते हैं, कि यहां नौकरियां हैं, पर युवाओं में योग्यता कम है । यहां लोग बताते हैं ,कि बच्चे बीटेक , आईटीआई कर सड़क पर नौकरी तलाश में भटक रहे हैं पर कहीं पर रोज़गार नहीं मिलता ।उन्‍होंने कहा, ‘उद्योगपति चार साल से योगी जी से मिलना चाह रहे हैं । पर योगी जी नहीं मिल रहे हैं ।उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिकता पर आधारित राजनीति होती है Iउन्हें पता है, कि चुनाव आएगा धर्म के नाम पर वोट मांगेगे ,और जीत के निकल जाएंगे । मैं कहती हूं कि विकास की बात नहीं होगी तब तक माफ़िया राज चलता रहेगा । यहां हर चीज़ में माफ़िया राज है । ये हालात आप बदलोगे कैसे ? नेता मंच पर खड़े होकर फिज़ूल बातें करेगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी जवाबदेही नहीं है इस चुनाव को कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर लड़ेगी. हम अपनी प्रतिज्ञाएं पूरी करेंगे.

किसान आंदोलन के दौरान 700 किसान शहीद हुए लेकिन प्रधानमंत्री जी ने एक मिनट मौन नहीं रखा. कोई चर्चा नहीं कीवहीं अजय मिश्रा टेनी, मोदी जी के साथ लखनऊ में मंच पर था. प्रियंका ने कहा, ‘लखनऊ की एक कॉलोनी में कई परिवारों से मिली हूं. मेहनत करके बच्चों को पढ़ाने वाले परिवारों के बच्चे बेरोजगार हैं. यूपी में सांप्रदायिकता पर आधारित राजनीति है इसीलिए सीएम ने कारोबारियों को मिलने का वक्त नहीं दिया. चुनाव के वक्त का इंतजार कर रहे हैं चुनाव आएगा तो बात करेंगे. जब तक वोट विकास के आधार पर नहीं पड़ेगा तब तक जिम्मेवारी तय नहीं होगी. जमीन का माफिया, नदी का माफिया, बालू माफिया, पढ़ाई का माफिया शिक्षा का माफिया गनीमत है सांस का माफिया नहीं है. जब तक आप इस राजनीति के घेरे में रहेंगे कोई बदलाव नहीं आने वाला हैसबसे बड़ी जिम्मेदारी आपकी है आप नेताओं को जिम्मेदार बनाओ उन्हें दिखाओ ऐसा नहीं चलेगा. कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को सिर्फ और सिर्फ विकास के आधार पर लड़ना चाहती है. हमने प्रतिज्ञा ली है कि हम 20 लाख रोजगार दिलाएंगे. हम हर जिले में हम उद्योग व्यापार लगाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello