
जबलपुर । जबलपुर की एक होटल ने राष्ट्रीय स्तर पर विविध श्रेणियों के पुरुस्कार जीतकर शहर का नाम चमकाया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये गए इंडियन हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड २०२१ में देश भर की होटल्स को टक्कर देते हुए जबलपुर की प्रिंस विराज ने होटल ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की, जो अपने आप में विशिष्ट उपलब्धि है। होटल को ये पुरस्कार बजट होटल वाली श्रेणी में प्रदान किया गया। इसी क्रम में होटल प्रिंस विराज के ऑपरेशन मैनजर अरुण सिंह को कोविड सेफ्टी के लिए सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया।