प्राण प्रतिष्ठा हेतु विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभातफेरी
फोटो-4 प्रभातफेरी निकालते हुए रामभक्त
काशीपुर। श्री अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशीपुर वासियों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से काशीपुर क्षेत्र रामधुन से गुंजायमान हो रहा है।
कड़ाके की ठंड में राम भक्तों की टोलियां गाजेबाजे के साथ नाचते हुए रामधुनी गाते हुए और जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में भी प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें रामभक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। श्री बालाजी पावन धाम मंदिर के पुजारी पं. मुकेश गिरी ने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से घर-घर पहुंच कर श्री अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीपोत्सव करने का आहवान किया जा रहा है। जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया जा रहा है। इस दौरान अंकुर गुप्ता, एडवोकेट आदर्श गुप्ता, नमन गुप्ता, अजय चंद्रा, अमित चंद्रा, रतन अरोरा, सतीश अरोरा, महेश चन्द्र, शंकर पेन्टर, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार सक्सेना, सौरभ शर्मा, नितिन कुमार, देवू, वीरेन्द्र ठाकुर, विष्णु, अनमोल, ममता अग्रवाल, सुषमा शर्मा, कल्पना शर्मा, चंचल अग्रवाल, ललिता, रानी, मीनाक्षी, लक्ष्मी, रेखा, उमा, प्रियंका, वंशिका, महिमा, सि(ी, अनन्या व साक्षी आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे।