Aaj Ki Kiran

प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में राममय हो गया पूरा नगर

Spread the love

प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में राममय हो गया पूरा नगर
फोटो-1 आवास विकास में शोभायात्रा निकालते हुए श्र(ालु
काशीपुर। अयोध्या में जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए काशीपुर में भी विभिन्न आयोजन किये गये। मां मंसा देवी मंदिर से श्रीराम डोला निकाला गया, जिसमें बड़ी  संख्या में श्र(ालुओं ने भाग लिया। जगह-जगह राम डोले का जोरदार स्वागत किया गया। मार्गों को भव्य तरीके से सजाया गया है। घरों के साथ ही मंदिरों कई साफ-सफाई कर भव्य विद्युत प्रकाश से रोशन किया गया है।
मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर, पक्काकोट स्थित मां काली देवी मंदिर, श्री शीतला माता मंदिर, गिरीताल स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर,चारोधाम शिव मंदिर, मंझरा स्थित शिव  मंदिर, आवास विकास स्थित शिव मंदिर, टांडा स्थित शिव मंदिर, राधा कृष्णा  मंदिर, मोटेश्वर मंदिर, नागनाथ मंदिर, नागनशक्ति मंदिर मेन बाजार स्थित सभी मंदिर समेत नगर के  सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया तथा मंदिरों पर सुन्दर कांड पाठ, हवन-पूजन व भजन-कीर्तन किये गये। इसके अलावा कई मंदिरों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है। बाजारों में कई स्थानों जलपान व भण्डारों का आयोजन किया गया। पूरा नगर राममय नजर आ रहा था। घरों में भी सात्विक भोजन से भगवान श्रीराम का भोग लगाया गया। मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, रत्न रोड व माता मंदिर रोड सहित तमाम मार्गों को आकर्षक पताकाओं, गुब्बारों और बिजली की मालाओं से सजाया गया है। रामलीला हॉल में बहुत बड़ी रंगोली बनाई गयी। सभी सनातनियों ने अपने-अपने घर व प्रतिष्ठानों पर जय श्रीराम लिखे ध्वज लगाये। पूरा नगर जश्न के महौल में नजर आया। सायंकाल विभिन्न स्थानों पर दीपोत्सव, आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *