काशीपुर। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने किसानों से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए हानिकारक रसायनों एवं उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग करने से मृदा की हालत चिंताजनक हो गई है। वर्तमान समय में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूसा डी कंपोजर डालकर पराली को गलायें तथा गेहूं बोने की विभिन्न मशीनो जैसे-जीरो ड्रिल या सुपर सीडर द्वारा बुवाई कराएं। उन्होंने बताया कि मोटे धान की अपेक्षा बासमती धान जैसे पूसा1509 तथा पूसा 1692 आदि लगाने से किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है। मन्नत इंडिया मार्केटिंग के एमडी एवं सीईओ रविंद्र पुंडीर द्वारा किसा नोंको ऑर्गेनिक उत्पाद एवं आयुर्वेद की जानकारी दी गई। कंपनी के टॉप लीडर हरीश नैन एवं अमित जमला, सतवीर सिंह तथा मिस हरप्रीत कौर ने किसानों को एग्रीकल्चर एवं आयुर्वेद उत्पादों की सटीक जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार, चौधरी सतपाल सिंह, दर्शन सिंह देओल, टीका सिंह सैनी, विक्रांत चौधरी, राजू छीना, उपेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, सुभाष शर्मा, रमेश सपरा, चेतन सिरोही, अनुज शर्मा, सत्यम शर्मा, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया।