स्कूल की रसोई से चोरी किया गया सामान बरामद

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने जियापोता के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में स्कूल का पूर्व छात्र भी शामिल है, जोकि पूर्व में भी स्कूल में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के पास से स्कूल से चोरी किया गया राशन समेत अन्य समान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधिात धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कनखल थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियापोता के प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह ने 24 जून को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत की थी कि अज्ञात द्वारा स्कूल की रसोई की दीवार तोड़कर राशन, बर्तन समेत अन्य समान चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही दो युवक गांव में चावल बेचने का प्रयास कर रहे हैं। जिन पर स्कूल में हुई चोरी मामले में ताल्लुक रखने का शक है। सूचना पर दोनों युवकों को चावल के कट्टे के साथ दबोच लिया। जिनको जगजीतपुर चैकी लोकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम नौशाद पुत्र दिलशाद और सूरज पुत्र पूरण निवासीगण ग्राम जियापोता थाना कनखल बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने ही स्कूल की रसोई की दीवार तोड़ कर चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से स्कूल से चोरी किया गया समान दो कट्टे चावल, थाली, गिलास, चम्मच, कड़छी, लोहे के बच्चों के झूले, भगोने मय ढक्कन, प्रेशर कुकर, सरिया आदि समेत चोरी की वारदात में इस्तेमाल रेड़ा बरामद कर लिया। आरोपियों में एक युवक नौशाद इसी स्कूल का छात्र रह चुका हैं और पूर्व में भी वह स्कूल चोरी मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं जोकि अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।