Aaj Ki Kiran

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल काशीपुर इकाई द्वारा एमपी चौक के निकट धरना-प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन और निर्माणदायी संस्था को चेतावनी दी

Spread the love

 काशीपुर। निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से व्यापारियों की लगातार बढ़ती जा रही दुश्वारियों के संबंध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई द्वारा एमपी चैक के निकट धरना-प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन और निर्माणदायी संस्था को चेतावनी दी गई कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार न लाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि एमपी चैक के समीप कछुआ गति से जारी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की मनमानी से पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से एमपी चैक के इर्दगिर्द के व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। आरओबी निर्माण कार्य से वर्तमान में एमपी चैक व बाजपुर रोड की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है। इस संबंध में पिछले दिनों भूख हड़ताल की चेतावनी दिये जाने पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा 6 मई से बाजपुर रोड पर सर्विस रोड बनाने को आश्वस्त किया गया था, किंतु खेद का विषय है कि सर्विस रोड निर्माण तो दूर एमपी चैक का भी इस वक्त बुरा हाल है। आश्वासन के बावजूद कार्य न होने से खफा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने जनहित एवं व्यापार हित में आज एमपी चैक के समीप धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसके तहत आज व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी के आहवान पर तमाम व्यापारी एमपी चैक पर एकत्रित हुए और मोर्चा खोल दिया। अध्यक्ष प्रभात साहनी समेत व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों ने निर्माण की धीमी गति पर रोष जताया और कहा कि बहुत चला आश्वासन का सिलसिला। निर्माणदायी संस्था स्पष्ट बताये कि निर्माण कार्य कब तक पूर्ण होगा। बरसात से होने वाली दिक्कत पर भी उन्होंने रोष का इजहार किया। वक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को भी आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि इन्हें व्यापारियों व आमजन की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। इस दौरान राकेश नरूला, अमन बाली,  पवनीत सिंह, सि(ांत चैहान, अमित कक्कड़, राजीव परनामी, विजय क्वात्रा, योगेंद कुमार गुप्ता, जसवीर कौर प्रिया माॅल अकाउंटेंट, चिराग कक्कड़, हरविंदर सिंह व आरएच भल्ला आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *