Aaj Ki Kiran

प्रसिद्ध हास्य कवि शरीफ भारती 13 जुलाई को वाह भाई वाहार मे हसाएंगे

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा, मुरादाबानगर ठाकुरद्वारा निवासी अंतररष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती 13 शो शेमारू चैनल पर
जुलाई को शेमारू चैनल के मशहूर शो “वाह भाई वाह” पर आपको ठहाके लगवाने के लिए आ रहे हैं।
नगर के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती 13 जुलाई को रात 9 बजे शेमारू टीवी पर “वाह भाई वाह” कार्यक्रम में आपको हंसी के हंसगुल्ले खिलाने के लिये यानी आपको हँसाने के लिए देश की प्रसिद्ध शायरा अंजुम रहबर के साथ आ रहे हैं, जहां अंजुम रहबर आपको बेहतरीन ग़ज़लें सुनाएंगी वहीं शरीफ भारती आपको ठहाके लगवाने पर मजबूर कर देंगे।
“वाह भाई वाह” कार्यक्रम का संचालन तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के कलाकार शैलेश लोढ़ा करेंगे। आधे घंटे के इस शो को टाटा स्काई पर चैनल नंबर 181 पर एयरटेल के चैनल नंबर132 पर डिश टीवी के चैनल नंबर139 पर डी. डी. फ्री डिश के चैनल नंबर 28 पर देखा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *