
काशीपुर। हाईकोर्ट के आदेश क बाद एक बार फिर निगम व तहसील प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर नाली से बाहर रखे सामान को जब्त कर दुकानदारों के चालान काट दिये। अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान व्यापार मंडल ने कार्रवाई का विरोध भी किया।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, महानगर आयुक्त विवेक रॉय समेत महानगर आयुक्त विवेक रॉय समेत भारी पुलिस बल ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने बाजार स्थित मदान कंफैक्शनरी से एमपी चौक व रतन सिनेमा से एमपी चौक व नई सब्जी मंडी आदि स्थानों से अतिक्रमण हटवाया तथा सामान जब्त कर लिया। इस दौरान टीम ने जेसीबी की मदद से हद से बाहर निकले छज्जो को भी ध्वस्त कर दिया।
अचानक हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।ं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला आदि व्यापारी नेताओं समेत व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान टीम ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में फिर से दुकान से बाहर अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस दौरान रतन सिनेमा रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर वाहन खड़े होने से लगने वाले जाम को टीम ने गंभीरता से लेते हुए बैंक के अधिकारियों को पार्किंग की व्यवस्था किये जाने की बात कही।