Aaj Ki Kiran

प्रधान डॉक्टर बनने पहुंची यूक्रेन

Spread the love

रूस ने फेंके बम तो खुली पोल,

सरकार व ग्रामीण कर रहे प्रधान का इंतजार

हरदोई :

इस देश में भी कैसे कैसे मामले हो जाते हैं. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की वैशाली यादव यूक्रेन पहुंची गयी. डॉक्टर बनने. है गाँव की प्रधान.अब जब युद्ध में फंस गयी मांगने लगी मदद..फिर क्या था ग्राम प्रधान फरार है व अब मामला तूल पकड़ गया. अब हो रहा है हल्ला ….पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन हुआ ये तो.
दरअसल, हरदोई विकास खण्ड सांडी के ग्राम तेरा पुरसौली की प्रधान वैशाली यादव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वैशाली तेरा पुरसौली की ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी. उसके बाद डॉक्टर बनने यूक्रेन चली गयी. रूस ने जैसे ही हमला किया पोल खुल गयी. अब बिना सूचना के ग्राम प्रधान द्वारा लंबे समय के लिए विदेश जाने से यहां सरकारी कार्य प्रभावित हुए, जिस कारण पंचायती राज अधिनियम का उलंघन हुआ। जबकि ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में सरकारी धन का फर्जी तरीके से आहरण किया गया है।
इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। प्रशासन और परिजन वैशाली के संपर्क में हैं, फिलहाल प्रधान जी यूक्रेन से निकल कर यूरेनिया में एयरपोर्ट पर हैं. प्रधान जी को भारत लाने के प्रयास हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *