Aaj Ki Kiran

प्रधान के घर पर लिखी जा रही थीं परीक्षा की काॅपियां, 9 गिरफ्तार

Spread the love



-एसडीएम, सीओ बरहज के नेतृत्व में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की गई
देवरिया। यूपी के देवरिया में नकल माफिया गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने उस समय की जब हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड की उत्तर पुस्तिकायें ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रही थी। एसडीएम बरहज, सीओ बरहज के नेतृत्व में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी में बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं चल रही है और सरकार की कोशिश नकल विहीन परीक्षा कराने की है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है, लेकिन देवरिया में नकल कराने वाला गिरोह सक्रिय है। अब स्कूलों में नकल न कराने के बजाय घरों में सामूहिक नकल कराकर कॉपियां लिखी जा रही है।
  पुलिस ने बरहज थाना के बड़कागांव के ग्राम प्रधान नब्बेलाल के घर पर छापेमारी की, जहां पर नौ आरोपियों को हाईस्कूल की संस्कृत और इंटर की चित्रकला की कॉपियां लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इन उत्तर पुस्तिकाओं पर विंध्याचल इंटर कालेज पैना के केंद्र व्यस्थापक की मुहर लगी हुई थी।
मौके से ए और बी श्रेणी की कापियां, प्रश्न पत्र, नकल सामग्री पुलिस ने बरामद की है। ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता का बेटा विंध्याचल इंटर कालेज पैना में कार्यरत है। प्रिंसिपल तारकेश्वर गुप्ता की मिलीभगत से ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर यह कॉपियां लिखी जा रही थी। बरहज थाने में सभी अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मोनू पाठक, उपेंद्र यादव, हेमंत यादव, विधायक गुप्ता, शैलेष गुप्ता, राज गुप्ता, धीरेंद्र गुप्ता, नब्बेलाल गुप्ता और एक नाबालिग को पकड़ा है, जबकि प्रिंसिपल तारकेश्वर गुप्ता अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में एसपी श्रीपति मिश्रा ने कहा कि हम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *