प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर किया जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक स्टेशन एक उत्पाद ;ओएसओपीद्ध के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के काशीपुर, कन्नौज, कासगंज, इज्जतनगर, पीलीभीत एवं काठगोदाम रेलवे स्टेशनों पर स्टॉल/ट्रॉली का शुभारंभ किया गया। इसी के तहत काशीपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जन औषधि केंद्र का भी पीएम मोदी ने वर्चुअली उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजेंद्र सैनी, राजीव घई, खेमपाल, सुरेश शर्मा, विमल गुड़िया, राकेश गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश रावल, उषा शर्मा, भीम सिंह चौधरी, ईश्वर चंद्र गुप्ता, रूपचंद शुक्ला एवं रेलवे स्टेशन के अधिकारी गण तथा तहसीलदार पंकज चंदोला मौजूद रहे।