अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते पंजाब सरकार का पुतला फूँका ।
सुरजननगर चौकी इंजार्च के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा ।
पंजाब सरकार द्वारा असमाजिक तत्वों को आगे कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से खिलबाड़ करने का आरोप लगाते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि रवि चैहान की अध्यक्षता में सुरजन नगर बस स्टैड पर एकत्र हुए। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फुंककर सुरजननगर चौकी इंचार्ज के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। घटना में जो भी पुलिसकर्मी व अधिकारी दोषी पाये जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में देंहात मंडल अध्यक्ष अखिलेश विश्नोई, अजय विश्नोई, राजीव चैहान आदि शामिल रहे।