Aaj Ki Kiran

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के निस्तारण को महापौर ने बुलाई बैठक

Spread the love

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के निस्तारण को महापौर ने बुलाई बैठक

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के निस्तारण को महापौर ने बुलाई बैठक
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के निस्तारण को महापौर ने बुलाई बैठक


 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बैठक करते मेयर
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज यहां नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु योजना से जुड़े विभागों एवं कार्यदायी  संस्थाओं की एक बैठक बुलाई और सभी को हिदायत दी कि समस्याओं का तत्काल निवारण किया जाए। उन्होंने कहा कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने कार्य स्थल पर हेल्पिंग डेस्क बनाएं। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें कोई भी कोताही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में गंगापुर गोसाई कुंडेश्वरी रोड एवं मानपुर रोड पर बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभार्थियों ने भाग लिया एवं कार्यदाई संस्था के रजत त्यागी, साजिद, नदीम, सुबोध शर्मा, जल निगम से अवरअभियंता मुकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता राजेश भट्ट, जल संस्थान से अवर अभियंता नरेंद्र रेखाडी, दमकल विभाग से अर्जुन सिंह व सुमित कुमार, विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुबोध नेगी, सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता, नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, इस योजना से जुड़े तनवीर आलम तथा लाभार्थियों में केशव तिवारी, जितेंद्र कुमार, विशाखा बिश्नोई, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र, नितिन ,दौलत राम, नरेंद्र, अमित सहित दर्जनों लाभार्थी शामिल हुए और लाभार्थियों ने अपनी सबसे बड़ी समस्या बिजली, पानी और लग रहे ब्याज का मुद्दा उठाया। जल निगम और हाईडिल द्वारा बताया गया कि टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र हो रही है जिसके बाद बिजली पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन उन्होंने समय बहुत बताया जिसके लिए महापौर ने कहा कि नहीं 8-9 माह की बजाय इसे वैकल्पिक रूप से दूर किया जाए।  महापौर ने लाभार्थियों से कहा कि वे जब भी अपने आवास पर कब्जा ले तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां पानी की टोंटियां पुताई व अन्य सुविधाएं दुरुस्त है या नहीं और यदि दुरुस्त नहीं है तो वह कब्ज़ा लेते समय अपनी आपत्ति दर्ज कराएं क्योंकि बाद में कोई सुनवाई नहीं होगी। इस अवसर पर  चौधरी समरपाल सिंह व जसवीर सिंह सैनी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *