प्रदेश सरकार से की मांग अब इस विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या बढ़ाई जाएः दीपक बाली

Spread the love

छोटे-छोटे बच्चे भी उर्वशी बाली व दीपक बाली को सम्मानित करने से पीछे नहीं रहे

काशीपुर । इसे कहते हैं समाज के प्रति समर्पण भाव ।कभी जिस सरकारी इंदिरा गांधी विद्यालय की जर्जर हालत को देखते हुए सरकार ने इसे तोड़ने के आदेश कर दिए थे और अभिभावक अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजते हुए डरते थे ।यहां होने वाली पढ़ाई पर भी अभिभावकों का विश्वास नहीं बचा था जिस कारण बच्चों की संख्या भी घटकर मात्र 47रह गई थी उसी स्कूल को जब डी-बाली ग्रुप ने लेकर उसका जीर्णोद्धार किया तो देखने वाले देखते रह गए l आज इस स्कूल में 225 बच्चे हैं और आज हालात यह हैं कि प्राइवेट इंग्लिश मॉडल स्कूलों को मात देते इस स्कूल में अभिभावक सिफारिश करा कर अपने बच्चों का एडमिशन करा रहे हैं जिस कारण अब इस स्कूल में कमरों की संख्या भी कम पड़ गई है और शिक्षिकाओं की भी ।आज इस स्कूल के 200 बच्चों ने दीपावली महोत्सव विषय पर जब पेंटिंग कला कंपटीशन में भाग लेकर अपने हाथों का हुनर दिखाया तो देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए। डी -बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी बाली ने आज स्कूल में पहुंचकर बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता को देखा तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा ।उन्होंने सभी बच्चों को दीपावली गिफ्ट देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में प्रथम आई कक्षा 3 की अंकिता ,द्वितीय स्थान पर रही कक्षा 5 की सना तथा तृतीय स्थान पर रही कक्षा 4 की शिक्षा भारद्वाज को शील्ड देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर श्रीमती उर्वशी बाली एवं उनके पति समाजसेवी दीपक बाली ने विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता शर्मा शिक्षिका श्रीमती कुसुम रानी एवं श्रीमती मीनाक्षी राघव का बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। श्री बाली ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अब इस विद्यालय में क्योंकि बच्चों की संख्या बहुत हो गई है लिहाजा यहां शिक्षक शिक्षिकाओं की भी संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य काशीपुर क्षेत्र की सभी 107 शिक्षण संस्थाओं को इस विद्यालय जैसा ही बनाने का है ।प्रभु का आशीर्वाद रहा तो वे इस काम में सफल होंगे। छोटे-छोटे बच्चे भी अपने प्रति किए गए योगदान के बदले में उर्वशी बाली व दीपक बाली को सम्मानित करने से पीछे नहीं रहे ।उन्होंने अपनी बनाई गई पेंटिंग एवं दीए भेंट स्वरूप देकर इनका सम्मान बढ़ाया ।बच्चों में अपने प्रति इतना प्यारा और उत्साह देखकर बाली दंपत्ति गदगद हो गई। इस अवसर पर डी -बाली ग्रुप के निदेशक अजय शर्मा सुधीर कुमार नवनीत मणि त्रिपाठी आर एम सैनी राहुल शर्मा पवन निगम मुद्रा बाली के अलावा अमित सक्सेना एवं अभिताभ सक्सेना भी मौजूद रहे जिस मेहनत के साथ बच्चों ने दीपावली महोत्सव पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला को प्रस्तुत किया वह वास्तव में तारीफे काबिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello