देहरादून। प्रदेश सरकार के 11 पीसीएस अधिकारी इधर से उधर कर दिए हैं। चार जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदल गए हैं। श्रमायुक्त हल्द्वानी दीप्ति सिंह को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा पद पर तैनाती की गई हैं, जबकि अपर सचिव उदयराज को गन्ना चीनी का प्रभार दिया गया। शासन की ओर से जारी तबादला आदेश के अनुसार ग्राम्य विकास संस्थान ऊधमसिंह नगर के अधिशासी निदेशक हरीश चन्द्र कांडपाल को जिला विकास प्राधिकरण डीडीए ऊधमसिंह नगर का उपाध्यक्ष बनाया गया। संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तरखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण व जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर के पद पर तैनात बंशीधर तिवारी को महानिदेशक महाविद्यालयी शिक्षा व राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान का पदभार दिया गया है। नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऊधमसिंह नगर बनाया गया। जबकि अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर जगदीश चन्द्र कांडपाल से पदभार हटाया गया। उन्हें अभी नवीन तैनाती नहीं दी गई। डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, उप मेलाधिकारी कुंभ दयानंद सरस्वती को नगर आयुक्त हरिद्वार नगर निगम के पद पर भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर राकेश चन्द तिवारी को इसी पद पर ऊधमसिंह नगर, डिप्टी कलेक्टर नैनीताल विनोद कुमार को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर रूद्रप्रयाग बृजेश कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर तैनाती दी गई है।