प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा स्पोर्ट्स एवं कलचलर कार्यक्रम आयोजित

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय ठाकुरद्वारा द्वारा समस्त स्टाफ के मध्य आपसी सद्भाव एवं टीम भावना को शुद्ध करने हेतु प्रथम स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसमें 107 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि कार्यक्रम सवेरे 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आयोजित कर आ गया जिसमें पुरुषों महिलाओं की 100 मीटर रेस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, डांस ,सॉन्ग, मोनो ,एक्टिंग आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई । बाद में प्रतियोगिताओं में प्रथम 3 विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन शैली में टीम भावना एवं कार्य निष्पादन क्षमता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ें रखती है । उन्होंने सभी छिपी प्रतिभाओं को आगे आने को प्रोत्साहित किया बताया कि ग्राहक सेवा के लिए उनका बैंक सदैव तत्पर है और इसी टीम भावना से बैंक कार्य में ग्राहक सेवा करने पर बल दिया कार्यक्रम का संचालन अमित बाबू माहेश्वरी ने किया कार्यक्रम में शिवानी झा, विवेक चौहान कार्तिक राजा ,राजेश कुमार ,राहुल मीणा ,आरती शाही, योगेश कुमार, योगेंद्र प्रताप ,प्रदीप त्यागी, सत्येंद्र कुमार ,कुलदीप सिंह, गौरव जायसवाल ,अभिनव श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello