Aaj Ki Kiran

प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न

Spread the love




काशीपुर। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की मासिक बैठक समिति कार्यलय आलू फार्म बाजपुर रोड पर बलकार सिंह अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे चर्चा के बाद कई प्रस्ताव पारित किये गए।
बैठक में किसानों को अपनी फसलों में स्प्रे करने हेतु ड्रोन की मांग की गयी। किसानों का कहना है कि ड्रोन से स्प्रे करने पर समय और पैसा दोनों की बचत होगी। ड्रोन को मार्च तक लिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बताया गया कि एफ़पीओ में एक मिनी सरसों के तेल प्ल्रांट लगाया जाना है जिसकी प्रक्रिया शासन में चल रही है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक यह यूनिट किराये के भवन में चल जायेगी। एफ़पीओ के संचालन के लिए भूमि की आवश्यकता है, एफपीओ भूमि क्रय नहीं कर सकता, एफ़पीओ को कृषि यंत्र ड्रोन, पेस्टीसाइड, खाद अन्य उत्पाद प्रोसिंग प्लांट के लिए सरकार भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। एफ़पीओ का कार्य क्षेत्र बढ़ेगा इसके लिए खंड विकास कार्यलय के बाहर विकास खंड की दुकानंे बनी है उनमें से 2 या 3 दुकानंे लिए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ, ताकि एफ़पीओ के उत्पाद एवं खाद कृषि दवाए रखने और कार्यलय बनाया जा सकें। बैठक में अध्यक्ष बलकार सिंह, उपधाक्ष जसवीर सिंह सैनी, संचालकगण कुंवरपाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर अरोरा, स्वेता अरोरा, कुलदीप सिंह, सीईओ सनमीत कौर बाजवा, लेखाकार प्रमिला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *