प्यार में पागल नाबालिग प्रेमी ने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर किया सुसइड

Spread the love

भीलवाड़ा। एकतरफा प्यार में पागल एक नाबालिग प्रेमी युवक ने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर सुसइड कर लिया। यह युवक जिस लड़की से प्यार करता था उसकी हाल में शादी हो गई थी। वह उम्र में भी युवक से बड़ी है। इससे आहत युवक ने सोशल मीडिया पर प्रेमिका से जुड़ी कई पोस्ट डालकर खुद को गोली मार ली। युवक ने गोली भी जिला अस्पताल में मारी। इससे उसकी मौत हो गई।
  पुलिस के अनुसार सुसाइड की यह घटना रात को भीलवाड़ा के महात्‍मा गांधी जिला अस्पताल परिसर में हुई। इस घटना से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया। सुसाइड करने वाले युवक साढ़े सत्रह साल का था। वह कारोई थाना इलाके का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से गांव से भीलवाड़ा आया। यहां उसने अपनी बाइक को महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में खड़ी की और फिर घूमने निकल गया। उसके बाद उसने अस्पताल परिसर अपने आपको गोली मार ली।
  जब घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक वहां घायलवस्था में पड़ा था। उसके पास पिस्टल पड़ी थी। गोली मारने की यह पूरी घटना अस्‍पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाद में युवक को तत्काल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे फिर उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक एक लड़की से प्‍यार करता था। उसकी सात-आठ दिन पहले ही शादी हो गई थी। इससे युवक आहत हो गया। भीलवाड़ा आने से पहले युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्‍ट डाली थी। उनमें उसने लिखा था कि मां अगले जन्म तेरा ही बेटा बनूंगा लेकिन किसी से प्यार नहीं करूंगा। इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा कि नहीं रह सकता तेरे बिना किसी के साथ नहीं देख सकता। सभी दोस्तों को प्यार अगले जन्म में भी तुम्हारे जैसे दोस्त मिले और भाई। युवक ने अपने एक स्टेटस में अपने प्रेमिका का नाम भी लिखा था। इसके साथ ही उसने अपना नाम लिखते हुए कहा कि ३कभी भूलना मत। नहीं रह सकता तेरे बिना और नहीं देख सकता किसी और के साथ इसलिए यह कदम उठा रहा हूं इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू।
युवक की सोशल मीडिया पर ये पोस्‍टें देखकर उसकी मां और परिजन चिंतित हो गए थे। वे उसे आसपास ढूंढ रहे थे लेकिन तब तक वह भीलवाड़ा पहुंच गया था। भीलवाड़ा आने के बाद उसने किसी का फोन भी नहीं उठाया। उसकी मां चिंतित हो रही थी बेटे के साथ कुछ अनहोनी नहीं हो जाये। जब उसकी मां और परिजनों को इस घटना की सूचना मिली थी उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। यश की मौत के बाद उसके गांव में मातम छा गया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिदू ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि युवक के पास पिस्‍टल कहां से आई। आत्‍महत्‍या के पीछे क्‍या प्रमुख कारण थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello