Aaj Ki Kiran

पौधारोपण सप्ताह के तहत बरगद पीपल आदि के वृक्षों का रोपण

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
हरी शंकरी पौधा रोपण सप्ताह के अंतर्गत ठाकुरद्वारा रेंज के अंतर्गत डिलारी ब्लॉक के आधा दर्जन गांव में पौधारोपण किया गया । जिसमें वन क्षेत्राधिकारी हर ज्ञान सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गांव में ग्राम चंदूपुर गुलरिया, अलियाबाद, चावड , सुल्तानपुरखदर्दर एवं मलकपुर सेमली में हरी शंकरी पीपल ,बरगद एवं पाखर के पौधो का रोपण वन विभाग की देख रेख में किया गया है । इस दौरान बंदरों का कपिल देव पीयूष जोशी अन्य ग्रामीण मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *